logo

Ranchi : बदले की भावना से झूठा केस बनाना मोदी सरकार की फितरत हैः राजेश ठाकुर 

rajesh_thku.jpg

रांचीः
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आज ईडी कार्यलय बुलाया गया था, जिसकी वजह से देश के तमाम कांग्रेसी नेताओं में रोष था।  इसलिए आज यह कार्यक्रम तय किया गया था कि वह इसका विरोध जताने के लिए अपने अपने शहर के ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगे। रांची में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि आज का कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर पूरे देश में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के घेराव प्रदर्शन का था लेकिन रांची में निषेधाज्ञा लागू है इसलिए कांग्रेस मुख्यालय में ही धरना आयोजित की गई ताकि कानून का उल्लंधन न हो। राज्य के तमाम जिलों में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।


झूठा केस बनाना मोदी सरकार की फितरत 
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रतिशोध की भावना से राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस बनाना मोदी सरकार की फितरतहै। उन्होंने कहा कि जो केस ईडी ने स्वयं तथ्यहीन होने पर 2015 में ही बंद कर दिया जिस पर आज तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई ऐसे में हमारी सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर राजनीतिक दबाव डालने का यह कुटिल प्रयास है। मोदी सरकार यह भूल गई कि यह वहीं परिवार है जिसने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके, वो ऐसे झूठे केस और समन से डरने वाले नहीं है। 


राहुल गांधी से डर गई है भाजपा 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी से इतनी डर गई है कि ईडी के समक्ष राहुल गांधी के साथ उनके वकील को भी अंदर जाने नहीं दिया गया जबकि सुप्रीम कोर्ट की यह राय है कि पूछताछ में व्यक्ति के साथ दो वकील जा सकते है, लेकिन मोदी सरकार के दबाव में दिल्ली के पुलिस ने असव्य व्यहार करते हुए वकीलों को अंदर जाने नहीं दिया। इससे यह पता चलता है कि मोदी सरकार की मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि कायर मोदी सरकार हमें गिरफ्तार करें और हमें आजीवन कारावास दें पर अंग्रेज भी हारा था और मोदी भी हारेगा।  

पार्टी कानून और संविधान का सम्मान करती है
राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भी अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सम्मन जारी किए जाने के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सजग राजनैतिक दल है पार्टी कानून एवं संविधान सम्मान करती है इसलिए हम बदनीयती से की गयी इस कारवाई का विरोध करते हैं । आज के कार्यक्रम में कांग्रेस के मंत्री, नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सहित कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे।  


कायराना हरकत है यह
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना मं अंधी हो गई है। उन्होंने ईडी के नोटिस को नई कायराना हरकत बताया। सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ लडाई में ना महात्मा गांधी डरे थे और न ही गोड्से के वंशजों से लड़ाई में गांधी के उतराधिकारी राहुल और सोनिया गांधी डरेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इस देश में अखबार के पत्रकारों को तनख्वाह देना, हाउस टैक्स देना, बिजली का बिल देना अपराध है तो हम यह अपराध बार-बार करेंगे। 

 

आज के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, विधायक राजेश कच्छप, अनादि ब्रह्म, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, डॉ राकेश सिन्हा, ईश्वर आनंद, आभा सिन्हा, संजय लाल पासवान, कुमार गौरव, संजय पांडेय, सुरेश बैठा, शशि भूषण राय, सुरेन्द्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, सुनील सिंह, निरंजन पासवान, जगदीश साहु, नेली नाथन, केदार पासवान, गजेन्द्र सिंह, अभिलाष साहु, विकास सिंह, उषा पासवान, जितेन्द्र त्रिवेदी, कृष्णा सहाय, अनिल नायक, छोटू सिंह, सलीम खान,सुरेश साहु, मनोहर महतो, वशिष्ट लाल पासवान, अजय सिंह, सदन साहु, एनुल हक, राजेश चन्द्र राहू, परवेज आलम, संगीता टोप्पो, पुर्णिमा सिंह, अनिता, सरजू देवी, मेरी तिकी, रीता चौधरी, सुनीता सिंह, अरूण मिश्रा,  मो गुलाम सरवर, सीमा साहु, सुरेन राम, सलीम खान, योगेन्द्र सिंह बेनी, शहनाज खातून, अजय कुमार, अख्तर अली, दिनेश लाल सिन्हा, निशा भगत, राजू राम, दामोदर बाल्मिकी, शहीद अहमद, सोनी नायक, राजीव चौधरी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।